Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Jan, 2026 09:50 AM

देहरादूनः सामाजिक कार्यकर्ता और पीपल अगेंस्ट रेप इन इंडिया की प्रमुख योगिता भयाना ने गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की। सुश्री भयाना ने देहरादून के प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को...
देहरादूनः सामाजिक कार्यकर्ता और पीपल अगेंस्ट रेप इन इंडिया की प्रमुख योगिता भयाना ने गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की। सुश्री भयाना ने देहरादून के प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह निर्भया और उन्नाव दुष्कर्म मामले में पीड़िताओं को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ चुकी हैं।
प्रमुख योगिता भयाना ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मे लगातार नए तथ्य सामने आ रहे हैं। लेकिन, उसके बावजूद सरकार की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज और मीडिया के माध्यम से जो जानकारियां सामने आई है, उन पर गंभीरता से विचार किए जाने की जरूरत है ताकि निष्पक्ष जांच सुनिश्चित हो पाए। उन्होंने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि उर्मिला सनावर कहां है और उनका सोशल मीडिया अकाउंट क्यों फ्रीज किया गया है। योगिता ने आरोप लगाया कि अंकिता की आवाज उठाने वालों पर दबाव बनाने की कोशिश लगातार की जा रही है।
सुश्री भयाना ने कहा कि हाल ही में अंकिता मामले पर उर्मिला सनावर कि सोशल मीडिया में जारी ऑडियो की जांच की जानी चाहिए, और यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट एवं अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए। अगर सरकार इस मामले में प्रभावी कार्रवाई करने में असमर्थ है तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने इस मामले पर एसआईटी जांच पर भी सवाल उठाए हैं, और कहा कि केवल एसआईटी जांच से यह साबित नहीं होता है कि इस हत्याकांड में अन्य कोई दोषी शामिल नहीं है।
कहा कि उर्मिला सनावर के खुलासों के बाद भी अगर सरकार अंकिता मामले की सीबीआई जांच नहीं करवा रही है, इसका मतलब है कि इसमें कोई ना कोई जरूर लिप्त है। उन्होंने हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग की है और कहा कि इसमें भी तय समय के अंदर जांच होना सुनिश्चित किया जाए। जिससे उत्तराखंड की बेटी को पूरी तरह से न्याय मिल सके।