जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर Air India की फ्लाइट नहीं कर सकी लैंड, यात्रियों में मची दहशत !

Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Jan, 2026 12:50 PM

air india flight fails to land at jolly grant airport

ऋषिकेशः उत्तराखंड में मौसम के अचानक बदलते ही जनजीवन पर इसका सीधा असर देखने को मिला। पहाड़ी इलाकों में जहां सीजन की पहली बफर्बारी हुई, वहीं तराई क्षेत्रों में तेज हवा और बारिश ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दीं। खराब मौसम के चलते जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर...

ऋषिकेशः उत्तराखंड में मौसम के अचानक बदलते ही जनजीवन पर इसका सीधा असर देखने को मिला। पहाड़ी इलाकों में जहां सीजन की पहली बफर्बारी हुई, वहीं तराई क्षेत्रों में तेज हवा और बारिश ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दीं। खराब मौसम के चलते जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया।      

शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगी, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसी बीच जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुंबई से आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट तेज हवा के कारण लैंड नहीं कर सकी। यह फ्लाइट दोपहर करीब 2 बजकर 20 मिनट पर जौलीग्रांट पहुंचने वाली थी, लेकिन तेज हवाओं के चलते पायलट ने लैंडिंग का प्रयास टाल दिया। फ्लाइट कुछ देर तक आसमान में चक्कर लगाती रही, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से उसे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

इस दौरान विमान में सवार यात्री भी काफी घबराए हुए नजर आए, हालांकि पायलट की सूझबूझ से कोई अनहोनी नहीं हुई। मौसम की खराबी का असर अन्य उड़ानों पर भी पड़ा। दिल्ली और पुणे से आने वाली फ्लाइटें भी करीब 20 से 30 मिनट की देरी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचीं। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी मौसम अस्थिर बने रहने की संभावना जताई है, जिससे सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!