Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Jan, 2026 12:15 PM

देहरादूनः आज यानी बुधवार को उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं। बैठक में इन प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लग सकती है। मीटिंग शुरू होने से पहले सीएम धामी और उत्तराखंड के...
देहरादूनः आज यानी बुधवार को उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं। बैठक में इन प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लग सकती है। मीटिंग शुरू होने से पहले सीएम धामी और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्रियों ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए दो मिनट का मौन रखा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हो रही है। बैठक के दौरान शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग के महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगा सकती है। पर्यटन विभाग की नियमावली में संशोधन किए जाने संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा आगामी विधानसभा बजट सत्र के कहां और कब होगा का ऐलान हो सकता है। बैठक में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल मौजूद हैं।