Edited By Harman Kaur, Updated: 06 Mar, 2023 11:17 AM

उत्तराखंड राज्य की सबसे प्रसिध चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) 3 मई से शुरू होने जा रही है। इस चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण कर रहे है...
देहरादून: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) 22 अप्रैल से शुरू हो सकती है। इस चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण कर रहे है। इसी के चलते करीब 2 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं।

केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया रजिस्ट्रेशन
इस बारे में जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग के उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि 13 दिनों के भीतर ही बड़ी संख्या में यात्रा के लिए पंजीकरण हुए हैं। चार धाम यात्रा के लिए अब तक 2 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। जिसमें से केदारनाथ के लिए 1.12 लाख और बदरीनाथ के लिए 92 हजार तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है।
21 फरवरी से शुरू हुआ था रजिस्ट्रेशन
योगेंद्र गंगवार ने बताया कि 21 फरवरी को चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू किया गया था। 13 दिनों के भीतर केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए 2 लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि औपचारिक रूप से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद ही इन दोनों धाम के लिए भी पंजीकरण शुरू किया जाएगा।