Chardham Yatra 2023: 13 दिनों में 2 लाख श्रद्धालु कर चुके पंजीकरण, 21 फरवरी से शुरू हुआ था रजिस्ट्रेशन

Edited By Harman Kaur, Updated: 06 Mar, 2023 11:17 AM

chardham yatra 2023 2 lakh devotees have registered in 13 days

उत्तराखंड राज्य की सबसे प्रसिध चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) 3 मई से शुरू होने जा रही है। इस चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण कर रहे है...

देहरादून: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) 22 अप्रैल से शुरू हो सकती है। इस चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण कर रहे है। इसी के चलते करीब 2 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं।

PunjabKesari

केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया रजिस्ट्रेशन
इस बारे में जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग के उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि 13 दिनों के भीतर ही बड़ी संख्या में यात्रा के लिए पंजीकरण हुए हैं। चार धाम यात्रा के लिए अब तक 2 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। जिसमें से केदारनाथ के लिए 1.12 लाख और बदरीनाथ के लिए 92 हजार तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

PunjabKesari

21 फरवरी से शुरू हुआ था रजिस्ट्रेशन
योगेंद्र गंगवार ने बताया कि 21 फरवरी को चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू किया गया था। 13 दिनों के भीतर केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए 2 लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि औपचारिक रूप से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद ही इन दोनों धाम के लिए भी पंजीकरण शुरू किया जाएगा।

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!