Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Apr, 2025 01:44 PM

चंपावतः उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस को नकली करंसी के मामले में सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उसने नकली नोट गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है।
चंपावतः उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस को नकली करंसी के मामले में सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उसने नकली नोट गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है।
इसी महीने गत चार अप्रैल को थाना बलुवाकोट पुलिस ने नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़ किया था तथा 29000 के नकली नोट के साथ गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण की विवेचना धारचूला के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय पाण्डे द्वारा की जा रही है। जांच के दौरान अभियुक्त वसीम खान निवासी सेवनपुर थाना सहावर जिला कासगंज उत्तर प्रदेश का नाम बतौर सरगना प्रकाश में आया। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस व एसओजी की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
मामले में आरोपी को रविवार 13 अप्रैल को सर्विलांस की मदद से शारदा बैराज रोड टनकपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के पास से 500 रुपये के चार नकली नोट भी बरामद किए गए। अभियुक्त नेपाल भागने की फिराक में था।