Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Nov, 2025 12:07 PM

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जनपद पुलिस ने ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति को अवैध नशीले पदार्थ चरस सहित संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये है। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार...
चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जनपद पुलिस ने ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति को अवैध नशीले पदार्थ चरस सहित संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये है। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने शनिवार को बताया कि देवभूमि की पवित्रता बनाए रखने और युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने के प्रयास में चमोली पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी नंदप्रयाग की टीम पुरसाडी के पास कल देर रात चेकिंग कर रही थी। तभी चमोली की तरफ़ से एक व्यक्ति आता दिखा। पुलिस को देखते ही उसके चेहरे पर आई घबराहट और संदिग्ध चाल-ढाल ने टीम का ध्यान खींच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सूरज पंवार (39) निवासी ग्राम गणाई मोल्टा, थाना ज्योतिर्मठ जिला चमोली, बताया। युवक की तलाशी में उसके पास मौजूद पिट्ठू बैग से एक पन्नी में रखी हुई अवैध चरस बरामद हुई। उन्होंने बताया कि बरामद चरस का वज़न इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौला गया जो 702.5 ग्राम था। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1,40,500/- (एक लाख चालीस हजार पांच सौ रुपये) है।
पंवार ने बताया कि उक्त बरामदगी के आधार पर, कोतवाली चमोली पर मुकदमा अपराध संख्या 33/25, धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उन्होंने दोहराया कि जनपद में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा और यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।