Edited By Ramanjot, Updated: 11 Jan, 2026 05:09 PM

यहां मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में धामी से भेंट करने वाले भाजपा के डेढ़ दर्जन विधायकों में प्रेमचंद्र अग्रवाल, खजान दास, किशोर उपाध्याय, सहदेव पुंडीर, सविता कपूर, आशा नौटियाल, रेनू बिष्ट, बृजभूषण गैरोला और शक्तिलाल शाह समेत अन्य शामिल थे।
Dehradun News: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) से भेंट की तथा अंकिता भंडारी हत्याकांड में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच कराए जाने की सिफारिश करने पर उनका आभार जताया।
यहां मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में धामी से भेंट करने वाले भाजपा के डेढ़ दर्जन विधायकों में प्रेमचंद्र अग्रवाल, खजान दास, किशोर उपाध्याय, सहदेव पुंडीर, सविता कपूर, आशा नौटियाल, रेनू बिष्ट, बृजभूषण गैरोला और शक्तिलाल शाह समेत अन्य शामिल थे। धामी से मिलने के बाद टिहरी के विधायक उपाध्याय ने कहा कि विधायकों ने मुख्यमंत्री से मिलकर प्रदेश की स्थिति पर चर्चा की और उन्हें बताया कि उन्होंने अंकिता हत्याकांड में उसके माता-पिता की इच्छा और जनभावनाओं के अनुरूप सीबीआई जांच कराने का अच्छा निर्णय लिया है। उपाध्याय ने कहा कि विधायकों ने मुख्यमंत्री को इसके लिए आभार जताया।
भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की पत्नी होने का दावा करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो और राठौड़ से अपनी बातचीत का कथित ऑडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने अंकिता हत्याकांड के कथित ‘वीआईपी' का खुलासा करने का दावा किया, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अंकिता के माता-पिता की इच्छा जानने के लिए उनसे भी मुलाकात की जिन्होंने मामले में सीबीआई जांच की जरूरत बतायी। इसके बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति कर दी।