नए साल पर पर्यटकों की चहल-पहल से गुलजार हुई औली, देश दुनिया से पहुंच रहे पर्यटक

Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Jan, 2025 12:51 PM

auli is bustling with tourists on the new year

चमोलीः नए साल का जश्न, नई यादों के साथ उत्तराखंड का हर कोना इस समय पर्यटकों का स्वागत कर रहा है। चाहे आप रोमांच चाहते हैं, शांति की तलाश में हों, या दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती भरे पल बिताना चाहते हो देवभूमि हर किसी के लिए कुछ खास लेकर आई है। इसी...

चमोलीः नए साल का जश्न, नई यादों के साथ उत्तराखंड का हर कोना इस समय देश दुनिया से आए पर्यटकों का स्वागत कर रहा है। चाहे आप रोमांच चाहते हैं, शांति की तलाश में हों, या दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती भरे पल बिताना चाहते हो देवभूमि हर किसी के लिए कुछ खास लेकर आई है। इसी कड़ी में नए साल का जश्न मनाने अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग केंद्र और विंटर डेस्टिनेशन औली में लगभग 3000 पर्यटक पहुंचे हैं। वहीं, पर्यटकों की चहल पहल से औली गुलजार हो गई है।

औली के सभी होटल नए साल के स्वागत में पूरी तरह से सजे हुए हैं। नए साल का जश्न मनाने के चलते देश दुनिया से औली पहुंचे पर्यटक जमकर बर्फ का लुत्फ उठा रहे है। वहीं, अधिकांश पर्यटक फन स्कीइंग का मजा लेते हुए दिखाई दिए। औली में भारी संख्या में पहुंच रहे पर्यटकों से पर्यटन कारोबार से जुड़े हुए लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। साथ ही लोकल टैक्सी संचालकों को भी इससे अच्छी आमदनी हो रही है। बता दें कि आजकल औली बर्फ से ढकी हुई है, जहां तक नजर जाती है चारों ओर बर्फ ही बर्फ है। जिसका मजा पर्यटक यहां पहुंच कर ले रहे हैं।

वहीं,बर्फबारी के कारण पूरा औली शीतलहर की चपेट में है और नया साल मनाने भारी संख्या में पर्यटक औली पहुंच चुके हैं। जिसे देखते हुए नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ ने औली में पर्यटकों को ठंड से राहत देने के लिए अलाव जलाना शुरू कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!