Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 May, 2025 12:11 PM

उत्तराखंडः उत्तराखंड के जसपुर निवासी युवक की सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हुई है। घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई। बताया गया कि 25 मई को युवक ने घर वापिस लौटना था। वहीं, बेटे की अचानक मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।
उत्तराखंडः उत्तराखंड के जसपुर निवासी युवक की सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हुई है। घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई। बताया गया कि 25 मई को युवक ने घर वापिस लौटना था। वहीं, बेटे की अचानक मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना रियाद-होता तमीमी के दुबई मार्ग पर हुई है। यहां पांच मई की रात करीब आठ बजे जसपुर का युवक कार में कंपनी के काम से जा रहा था। तभी अचानक कार का टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकराकर पलट गई। इस दौरान कार में युवक और उसका एक दोस्त सवार थे। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल दोस्त को एंबुलेंस की मदद से घायल सउदी अरब के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सूत्रों के मुताबिक युवक सऊदी अरब के रियाद की एक कंपनी में ट्रक मैकेनिक के फील्ड वर्कर का काम करता था।
सऊदी अरब में हुई सड़क दुर्घटना में मृतक की पहचान जसपुर मोहल्ला नई बस्ती डेरिया निवासी मोहम्मद सलमान (25) पुत्र अहमतुल्लाह के रूप में हुई है। जबकि मोहम्मद रिजवान (28) पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी शरीफ नगर (मुरादाबाद, यूपी) घायल हुआ है। दोनों युवक कंपनी की हायलेक्स कार में सवार थे। कार का टायर फटने से बड़ा हादसा हुआ है। घटना से परिजनों को गहरा सदमा लगा था।