Edited By Imran, Updated: 12 Apr, 2025 04:49 PM
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस का नशे के खिलाफ प्रहार लगातार जारी है... एक के बाद एक पुलिस के एक्शन और दबिश से नशा तस्करों की रातों की नींद उड़ने लगी है...
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस का नशे के खिलाफ प्रहार लगातार जारी है... एक के बाद एक पुलिस के एक्शन और दबिश से नशा तस्करों की रातों की नींद उड़ने लगी है... इसी कड़ी में एक बार फिर स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ और ऊधमसिंह नगर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है... जिसमें एक करोड़ से अधिक कीमत का गांजे के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है... पुलिस ने तस्कर के पास से करीब 435 किलो गांजा बरामद किया है...थाना पुलभट्टा में पकड़े गए तस्कर के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है...बरामद गांजा अब तक कि सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है...