केदारनाथ धाम के भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में मूर्तियों व दानपात्र से व्यक्ति ने की छेड़छाड़...FIR दर्ज, Video Viral

Edited By Vandana Khosla, Updated: 18 Dec, 2024 02:27 PM

a person tampered with the idols and donation box in bhukunt bhairavnath

रूद्रप्रयागः केदारनाथ धाम के भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में दानपात्र और मूर्तियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। वहीं, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, मंदिर में एक व्यक्ति जूते पहने हुए घूमता दिखाई दिया है। साथ ही...

रूद्रप्रयागः केदारनाथ धाम के भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में दानपात्र और मूर्तियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। वहीं, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, मंदिर में एक व्यक्ति जूते पहने हुए घूमता दिखाई दिया है। साथ ही मूर्तियों व दानपात्र को भी स्पर्श कर रहा है। वहीं, इस मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड पुलिस ने संबंधितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल,मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में जूते पहने एक व्यक्ति मूर्ति को स्पर्श और दानपात्र से छेड़छाड़ कर रहा है। सूत्रों की मानें तो व्यक्ति केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में लगी गावर कंपनी का मजदूर बताया जा रहा है। भैरवनाथ मन्दिर क्षेत्र में वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने संबंधित व्यक्ति, ठेकेदार और कंपनी पर धार्मिक भावनाओें को आहत करने संबंधी सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

रुद्रप्रयाग पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि मामले में पुलिस ने संबंधित व्यक्ति की पहचान मजदूर के रूप में की है। जो धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य में एक कंपनी का मजदूर है।  इसके अतिरिक्त वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।   

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!