Edited By Vandana Khosla, Updated: 16 Sep, 2024 10:40 AM
रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर में साबिर पाक का 756 वां उर्स चल रहा है। इसमें शामिल होने देश विदेश से लाखों की संख्या में जायरीन पहुंचे हैं। साबिर पाक के सालाना उर्स में पाकिस्तान के भी जायरीन प्रत्येक वर्ष जियारत करते...
रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर में साबिर पाक का 756 वां उर्स चल रहा है। इसमें शामिल होने देश विदेश से लाखों की संख्या में जायरीन पहुंचे हैं। साबिर पाक के सालाना उर्स में पाकिस्तान के भी जायरीन प्रत्येक वर्ष जियारत करते आते हैं। इसी बीच इस वर्ष भी 81 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तानी जायरीनों को रोडवेज की बसों में बैठाकर पिरान कलियर ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार रुड़की में उर्स के अवसर पर 81 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था पहुंच चुका है। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम देखने को मिले। बताया गया है कि वीजा के लिए 132 पाकिस्तानी लोगों ने अप्लाई किया था, लेकिन उनमें से 81 को ही जियारत का मौका मिल पाया। हालांकि पिछले वर्षों में आने वाले जायरीनों के मुकाबले इस बार पाक जायरीनों की संख्या काफी कम है। बीते रविवार की सुबह पाक जायरीन अमृतसर- देहरादून एक्सप्रेस से रुड़की पहुंचे जहां पुलिस ने पहले से ही रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील किया हुआ था।
वहीं ट्रेन से गिनती करके उतारने के बाद पाक जायरीनों को स्टेशन के बाहर खड़ी रोडवेज बसों में बिठाया गया और कलियर के लिए रवाना किया गया। वहीं पाक जायरीनों का कलियर पहुंचने पर स्वागत हुआ। यह जायरीन आने वाले पांच दिनों में उर्स के दौरान होने वाली रस्मों में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त 19 सितंबर को जियारत के बाद यह अपने वतन पाकिस्तान वापसी करेंगे।