Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Sep, 2025 12:45 PM

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने ट्यूशन जा रही छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ की है। इसके बाद साथी के साथ मिलकर छात्रा का अपहरण किया और जान से मारने की धमकी भी दी है। किशोरी के पिता की...
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने ट्यूशन जा रही छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ की है। इसके बाद साथी के साथ मिलकर छात्रा का अपहरण किया और जान से मारने की धमकी भी दी है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला नैनीताल रोड स्थित एक कॉलोनी का है। जहां निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की है। बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 10वीं की छात्रा है। शनिवार को वह घर से ट्यूशन के लिए निकली थी। इसी बीच क्षेत्र का ही रहने वाला सुहेल नाम का लड़का उसकी बेटी को जबरन स्कूटी पर बैठाकर ले गया। बताया गया कि युवक ने अपनी साथी संग बच्ची का अपहरण किया। इसके बाद दोनों उसे नैनीताल मार्ग पर छोड़कर भाग निकले।
आरोप है कि सुहेल नाबालिग को पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा है। मामले में बच्ची के पिता ने उसके घर पर जाकर शिकायत भी की। जिससे नाराज सुहेल ने लड़की के बीच रास्ते रोका और जबरन स्कूटी पर बैठाकर ले गया। युवक ने मामले में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पिता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी सुहेल पर छेड़छाड़, अपहरण व जान से मारने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।