Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Aug, 2025 12:38 PM

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां गांव निवासी एक युवक ने घर के अंदर खुद को गोली मारी है। घटना में युवक की मौके पर मौत की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां गांव निवासी एक युवक ने घर के अंदर खुद को गोली मारी है। घटना में युवक की मौके पर मौत की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला पौड़ी जनपद के तलसारी गांव से सामने आया है। जहां निवासी जितेंद्र सिंह (32 वर्ष), पुत्र सतीश चंद्र ने आज सुबह अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि यह खौफनाक कदम उठाने से पहले जितेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।