Edited By Vandana Khosla, Updated: 25 Oct, 2025 08:05 AM

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में मसूरी डायवर्जन के पास इस साल अगस्त में एक कार चालक की कथित तौर पर पिटाई करने के मामले में दो उपनिरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में मसूरी डायवर्जन के पास इस साल अगस्त में एक कार चालक की कथित तौर पर पिटाई करने के मामले में दो उपनिरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून की अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (तृतीय) साहिस्ता बानो ने पीड़ित कुनाल चौधरी की शिकायत पर पुलिस को जांच करने का आदेश दिया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। चौधरी ने शिकायत में आरोप लगाया था कि इस साल छह अगस्त को मसूरी डायवर्जन से गुजरते समय चार पुलिसकर्मियों ने शराब की जांच करने की आड़ में उसकी पिटाई की थी। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि शराब न पिए होने के बावजूद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसका शराब पीकर कार चलाने के लिए चालान काट दिया।
वहीं, विरोध किया तो चारों पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। जिसके कारण उसे काफी चोट आई। देहरादून के नगर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि राजपुर पुलिस थाने में तैनात चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।