Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Jan, 2026 05:11 PM

उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 50 साल का अधेड़ व्यक्ति घर में रेप की नीयत से घुसा था। आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाला एक अधेड़ किसान युवती पर गंदी नजर रखता था। इसी बीच आरोपी ने घर में घुसकर 18 साल की युवती...
उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 50 साल का अधेड़ व्यक्ति घर में रेप की नीयत से घुसा था। आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाला एक अधेड़ किसान युवती पर गंदी नजर रखता था। इसी बीच आरोपी ने घर में घुसकर 18 साल की युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान युवती ने धारदार हथियार से आरोपी की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस थाने में पहुंच गई। जहां उसने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला यूपी के बांदा जिले में से सामने आया है। जहां बबेरू कोतवाली क्षेत्र में स्थित मुरवल गांव में एक 50 साल के अधेड़ की हत्या की गई है। बताया गया कि अधेड़ गांव में ही रहने वाली एक युवती के घर घुस गया था। उसने युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जिस पर युवती ने घर के अंदर पड़ी कुल्हाड़ी से आरोपी के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद भी युवती ने आरोपी की जमकर पिटाई की। जिस वजह से थोड़ी ही देर में उसकी जान चली गई।
इसके बाद युवती धारदार हथियार समेत पुलिस स्टेशन पहुंच गई। जहां उसने पुलिस को आपबीती सुनाई। मामले के जानकारी पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया हथियार भी बरामद किया गया है। युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, मामले में युवती का कहना है कि उसने खुद की रक्षा के लिए आरोपी किसान को मौत के घाट उतारा है। इसके अलावा पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।