Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Aug, 2025 09:41 AM

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से 17 साल की नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई है। नाबालिग की मां ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से 17 साल की नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई है। नाबालिग की मां ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी घर से चली गई है। यह घटना शनिवार की बताई गई है। उन्होंने बेटी की काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। बताया गया कि उसने अपनी बेटी को किसी बात को लेकर डांटा था। जिसके बाद वह घर से निकल गई है। किशोरी की मां ने आशंका जताई है कि उसकी बेटी को अज्ञात बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
किशोरी मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मां की डांट से नाराज होकर 17 वर्षीय नाबालिग घर से निकली है। उसे ढूंढने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। पुलिस ने महिला को आश्वासन दिया है कि किशोरी को जल्द ही बरामद कर उन्हें सौंपा जाएगा।