Edited By Ramanjot, Updated: 17 Nov, 2024 02:43 PM
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा के अनुसार, पिछले साल रूद्रपुर स्थित यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस नामक कंपनी में 3.53 करोड़ की हेराफेरी का मामला सामने आया था। कंपनी के प्रबंधक अमीश कुमार श्रीवास्तव की ओर से आठ फरवरी, 2023 को इस संबंध में एक...
रूद्रपुर/नैनीताल: उत्तराखंड की रूद्रपुर पुलिस ने निजी बीमा कंपनी में वाहनों के फर्जी बीमा क्लेम के नाम पर 3.53 करोड़ की हेराफेरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा के अनुसार, पिछले साल रूद्रपुर स्थित यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस नामक कंपनी में 3.53 करोड़ की हेराफेरी का मामला सामने आया था। कंपनी के प्रबंधक अमीश कुमार श्रीवास्तव की ओर से आठ फरवरी, 2023 को इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें बीमा कंपनी के ही वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अश्वनी सक्सेना और उप शाखा प्रबंधक हेमंत जंगपांगी पर सर्वेयर और वकर्शॉप मालिक के साथ मिल कर 35301847 रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाया गया। पुलिस ने धारा 420 के तहत अभियोग पंजीकृत जांच शुरू की। जांच में आए तथ्यों के बाद मामले में धारा 467, 468, 471 और धारा 120बी में वृद्धि की गई।
पुलिस ने लंबी जांच के बाद वाहनों के फर्जी सर्वे करने वाले दिनेश कटियार निवासी सुरभि कालोनी, सिविल लाइन, थाना सुनगढ़ी, पीलीभीत, उप्र, सुमित गुप्ता निासी वार्ड नंबर-18, थाना ट्रांजिट कैंप, ऊधम सिंह नगर, और प्रसून कुमार दीक्षित निवासी गढ़वाल सभा, वार्ड नंबर-2, थाना आईटीआई, ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया। मिश्रा ने बताया कि आरोपी वाहनों के फर्जी बीमा क्लेम कर बीमा की राशि हड़प लेते थे। इसके लिए वह एक ही क्षतिग्रस्त वाहन की तस्वीर अलग-अलग तरीके से खींच कर फर्जी मामलों में प्रयुक्त करते थे। पुलिस इस प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है।