Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Nov, 2024 11:50 AM
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में से एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की खबर सामने आ रही है। दरअसल, ऋषिकेश में नौकरी लगाने के नाम पर एक दंपति से साढ़े नौ लाख की ठगी की गई। उत्तर प्रदेश निवासी पीड़ित व्यक्ति संदीप कुमार ने आरोप लगाए हैं...
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में से एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की खबर सामने आ रही है। दरअसल, ऋषिकेश में नौकरी लगाने के नाम पर एक दंपति से साढ़े नौ लाख की ठगी की गई। उत्तर प्रदेश निवासी पीड़ित व्यक्ति संदीप कुमार ने आरोप लगाए हैं कि उसे व उसकी पत्नी को एम्स ऋषिकेश में नौकरी लगाने के नाम पर लूटा गया है।
आरोप हैं कि एम्स ऋषिकेश में कार्यरत सरकारी कर्मचारी सिद्धान्त शर्मा ने साढ़े नौ लाख रुपये उनसे ऑनलाइन व कैश लिए हैं। जिसके सबूत उनके पास हैं। पीड़ित व्यक्ति ने नौकरी लगाने व पैसों के लेनदेन की कॉल रेकॉर्डिंग भी की है। बताया गया कि अब सिद्धान्त शर्मा न तो नौकरी पर लगा रहा है और न ही पैसे वापस करने को सहमत है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने सोना गिरवी रखकर पैसे लेकर सिद्धान्त शर्मा को दिए हैं। इसके चलते पीड़ित दंपति ने इसकी लिखित शिकायत एम्स ऋषिकेश पुलिस चौकी को भी की है। लेकिन संदीप कुमार पुलिस पर उनका पक्ष न लेने का भी आरोप लगाया है। बताया गया कि पुलिस ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही है।
बता दें कि ऐसे में लाखों की ठगी का शिकार हुए संदीप कुमार ने कोर्ट के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की हैं। इसके अतिरिक्त पीड़ित व्यक्ति के पास नौकरी लगाने व पैसों के लेनदेन की कॉल रेकॉर्डिंग भी है।