Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Nov, 2024 03:09 PM
हल्द्वानी: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मर्चूला में बस हादसे के दौरान लगभग 36 लोगों की मौत की सूचना मिली है। वहीं, इस घटना में 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इस दौरान घायलों में से तीन की हालत को गंभीर देखते हुए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी...
हल्द्वानी: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मर्चूला में बस हादसे के दौरान लगभग 36 लोगों की मौत की सूचना मिली है। वहीं, इस घटना में 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इस दौरान घायलों में से तीन की हालत को गंभीर देखते हुए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि एक मरीज की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में मर्चूला में बस हादसे के दौरान घायलों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते एंबुलेंस के जरिए तीन घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। इसमें एक मरीज की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि देर शाम तक अन्य तीन घायलों को भी हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में लाया जा सकता है। जिसको देखते हुए प्रशासनिक और मेडिकल टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।