Haridwar News: 'गंगा दीपोत्सव' में 3 लाख से अधिक दीपों से जगमग हुए घाट, सीएम धामी ने भी जलाए दीए

Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Nov, 2024 10:27 AM

haridwar news ghats illuminated with more than 3 lakh lamps

हरिद्वारः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार दौरे के बीच विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। वहीं, राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बीते सोमवार को हरिद्वार में 'गंगा दीपोत्सव',भव्य ड्रोन शो तथा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया...

हरिद्वारः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार दौरे के बीच विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। वहीं, राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बीते सोमवार को हरिद्वार में 'गंगा दीपोत्सव',भव्य ड्रोन शो तथा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान 3 लाख से अधिक दीपों से घाट जगमगा उठे। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने भी दिए जलाए।

PunjabKesari

बता दें कि दीपोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत हरकी पौड़ी पर एचआरडीए द्वारा 500 ड्रोन के माध्यम से भव्य एवं आकर्शक ड्रोन शो का प्रदर्शन किया गया। जबकि नगर निगम तथा विभिन्न संगठनों के सहयोग से हरिद्वार के 52 घाटों पर लगभग 3 लाख पचास हजार दीपक जलाए गए। इसके पश्चात मालवीय द्वीप पर भजन सन्ध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान कन्हैया मित्तल ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

PunjabKesari

वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि दीपोत्सव मां गंगा को प्रणाम करने का और संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने कहा कि अभी दो दिन पहले ही राज्य स्थापना दिवस पर हमारा रजत महोत्सव शुरू हुआ है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। हर उत्तराखंड वासी उस दशक को बनाने में अपना योगदान देगा और आने वाले 10 वर्षों में उत्तराखंड भारत का सिरमौर राज्य होगा। धामी ने कहा कि ड्रोन शो आने वाले समय में हमारे सभी तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को आकर्षित करेगा और इसका आयोजन हर साल किया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!