Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Nov, 2024 11:27 AM
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, राजधानी के आशारोड़ी में एक बेकाबू कंटेनर ने चार वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बेटे के साथ सहारनपुर से सब्जी लेकर आ रहे यूटिलिटी सवार व्यक्ति (पिता) की मौत हो गई...
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, राजधानी के आशारोड़ी में एक बेकाबू कंटेनर ने चार वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बेटे के साथ सहारनपुर से सब्जी लेकर आ रहे यूटिलिटी सवार व्यक्ति (पिता) की मौत हो गई है। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। इसी के साथ ही वाहन की टक्कर से दो अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। वहीं, इस हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते बुधवार देर रात एक कंटेनर देहरादून से सहारनपुर जा रहा था। इसी बीच कंटेनर को रोकने का प्रयास किया गया तो वह बेकाबू हो गया। इस दौरान कंटेनर ने पहले सामने से आ रही कार को टक्कर मारी। इसके बाद कंटेनर ने सामने से आ रहे यूटिलिटी वाहन को टक्कर मारी और उसे घसीटता हुआ कुछ दूरी पर ले गया। इससे यूटिलिटी वाहन पलट गया। इसके बाद बेकाबू कंटेनर सड़क किनारे खड़े दो कंटेनरों से टकरा कर पलट गया। वहीं, इस हादसे में यूटिलिटी में बैठे पिता-पुत्र वाहन के नीचे दब गए। इस हादसे में 55 वर्षीय सुखदेव निवासी सहारनपुर की मौत हो गई। उनका पुत्र सुधांशु घायल है।
वहीं, इस हादसे के बाद कंटेनर चालक जंगल की तरफ फरार हो गया। बताया गया कि चेक पोस्ट के कर्मचारी नवीन मेहर और सुमन दास भी हादसे में घायल हुए हैं। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।