Edited By Nitika, Updated: 26 Jul, 2024 11:15 AM
देहरादूनः आज यानी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ है। कारगिल विजय दिवस सभी देशवासियों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। बता दें कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं उनकी बहादुरी को याद करते हुए प्रदेशभर में...
देहरादूनः आज यानी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ है। कारगिल विजय दिवस सभी देशवासियों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। बता दें कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं उनकी बहादुरी को याद करते हुए प्रदेशभर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इसी अवसर पर देहरादून के गांधी पार्क में मुख्य कार्यक्रम 'श्रद्धांजलि समारोह' का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। साथ ही वह शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित करेंगे। बता दें कि कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के 75 जवानों ने भारत की रक्षा करते हुए अपनी जिंदगी कुर्बान करके शहादत प्राप्त की थी।