Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Dec, 2024 08:56 AM
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में 22 वर्षीय युवक की गंगा में डूबने से मौत की खबर सामने आई है। दरअसल, गंगा नदी में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने शव को बरामद किया है।
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में 22 वर्षीय युवक की गंगा में डूबने से मौत की खबर सामने आई है। दरअसल, गंगा नदी में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने शव को बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी निवासी 22 साल का युवक हरिद्वार के होटल में काम करता था। इसी बीच बीते मंगलवार को युवक अपने 2 साथियों के साथ गंगा में नहाने गया था। इस दौरान युवक गहरे पानी में जा फंसा। इससे पहले की दोस्त कुछ समझ पाते, देखते ही देखते युवक आंखों के सामने से ओझल हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस युवक की खोजबीन में जुट गई। वहीं, एसडीआरएफ ने करीब 25 फीट गहरे पानी में सर्च ऑपरेशन चलाकर युवक का शव बाहर निकाला।
बता दें कि इस हादसे में मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह (22वर्ष) निवासी धभाखल पौड़ी के रूप में हुई है। एसडीआरएफ ने जितेंद्र सिंह का शव गंगा नदी से बरामद कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी है।