Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Sep, 2025 08:45 AM

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखलकांडा से तीन दिन पहले लापता महिला का शव गुरुवार को हल्द्वानी के गौला नदी से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखलकांडा से तीन दिन पहले लापता महिला का शव गुरुवार को हल्द्वानी के गौला नदी से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मामले के अनुसार ओखलकांडा के बसोटिया गांव निवासी तुलसी देवी (50) मंगलवार को घास लेने के लिए जंगल गई थी। इसके बाद महिला घर नहीं लौटी। ग्रामीणों ने खोजबीन की तो मृतका के चप्पल और दररती गौला नदी के किनारे मिले। इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि महिला तेज बहाव की चपेट में आकर बह गई है। एसडीआरएफ और ग्रामीणों की ओर से मृतका की लगातार तलाश की जा रही थी।
लोगों को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास गौला नदी के किनारे चट्टानों के बीच एक शव दिखाई दिया। तत्काल बनभूलपुरा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर शव कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान भीमताल के ग्राम सभा बड़ों के तोक बसोटिया निवासी तेजराम की पत्नी तुलसी देवी (50) के रूप में हुई है। पोस्टमाटर्म के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।