Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Aug, 2025 03:02 PM

बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट में गुरुवार देर रात को बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। भूस्खलन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि तीन लोग लापता हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट में गुरुवार देर रात को बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। भूस्खलन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि तीन लोग लापता हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार कपकोट के ग्राम पौंसारी के खाई जर तोक में कल देर रात बादल फटने की घटना से भारी क्षति हुई है। बादल फटने से घरों में मलबा घुस गया, जिसके कारण दो परिवार प्रभावित हुए हैं। दोनों परिवार के तीन लोग लापता हैं। जबकि दो महिलाओं के शव मलबे से बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि बसंती देवी पत्नी रमेश चंद्र और बचुली देवी के शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि रमेश चंद्र जोशी और उसका बेटा गिरीश तथा पूरण जोशी लापता हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ), पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर खोजबीन एवं राहत कार्य में जुटी हुई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आपदा के चलते मवेशियों के साथ ही खेतों को भी नुकसान हुआ है। सड़क, पैदल रास्ते और छोटी पुलिया को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्राम बैसानी क्षेत्र में भी भूस्खलन से चलते नुकसान की खबर है, जिसमें 13 बकरियां समेत पशु हानि की सूचना है। जिला प्रशासन के निर्देश पर राहत व बचाव टीमों को मौके पर भेज दिया गया है।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई स्वयं घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। प्रभावितों को त्वरित सहायता एवं सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है। सभी जिला स्तरीय अधिकारी आपदा कंट्रोल रूम से निरंतर समन्वय में जुटे हैं।
प्रभावित क्षेत्रों में पीडब्ल्यूडी एवं पीएमजीएसवाई की टीमें मार्ग खोलने के लिए तत्परता से काम कर रही हैं तथा वैकल्पिक रास्तों को चिन्हित कर राहत दलों को भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिला स्तर से विभिन्न अधिकारियों को राजस्व निरीक्षकों एवं अन्य कार्मिकों के साथ प्रभावित ग्रामों में भेजकर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।