Uttarakhand Panchayat Chunav :पंचायत चुनाव में प्रथम चरण का मतदान संपन्न...17,829 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में हुआ बंद, देर रात 8 बजे तक 68 प्रतिशत हुई Voting

Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Jul, 2025 06:04 PM

uttarakhand panchayat elections voting for the first phase of panchayat

देहरादूनः उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण आज यानी बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ है। जहां कुल 17,829 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हुआ है। राज्य निर्वाचन अधिकारियों ने यहां बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर देर रात 8 बजे तक...

देहरादूनः देहरादूनः उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण आज यानी बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ है। जहां कुल 17,829 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हुआ है। राज्य निर्वाचन अधिकारियों ने यहां बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर देर रात 8 बजे तक चला। जिसमें कुल 68 प्रतिशत वोटिंग हुई। दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा जबकि मतगणना 31 जुलाई को होगी
Live Updates:
 

  • देर रात 8 बजे तक 68 प्रतिशत हुई वोटिंग
     
  • 4 बजे तक प्रदेश में 55 फीसदी हुआ मतदान

    Uttarakhand Panchayat Election Voting Live Polling for First Phase 17829 Candidates Across 49 Blocks
     
  • महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर निभाई भागीदारी 

अल्मोड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार महिला मतदाताओं ने लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। गांव की सरकार चुनने को सुबह से ही घर-गृहस्थी का कामकाज छोड़ महिलाएं मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में दिखाई दीं। मतदान के शुरुआती घंटों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिलाओं की भागीदारी कहीं अधिक रही।

  • मतदान करने पहुंचे व्यक्ति की अचानक बिगड़ी तबीयत

केलाखेड़ा : गुरुवार को भीषण गर्मी के बीच ग्रामसभा भजवा नगला के गंगापुर बूथ पर मतदाता जगपाल पुत्र तरसेम सिंह का मतदान के लिए लाइन में लगने के दौरान अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया जिसके चलते वह लाइन से हटकर बराबर में लगे पेड़ की छांव में लेट गया।

  • ​2 बजे तक प्रदेश में 41.87 फीसदी हुआ मतदान
     
  • चमोली में डीएम संदीप तिवारी और एसपी सर्वेश पंवार ने किया बूथों का निरीक्षण, कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं


     
  • देवाल में नौजवानों की अनूठी पहल... बुजुर्ग महिला को पालकी पर बिठा पहुंचे मतदान केंद्र, बुजुर्ग महिला में भी खासा उत्साह

    Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: पालकी पर मतदान के लिए पहुंची बुजुर्ग महिला
     
  • रुद्रप्रयाग में दोपहर 2:00 बजे तक 44.76% हुआ मतदान
     
  • चकराता ब्लॉक में 12:00 तक 42% हुई वोटिंग
     
  • कोटद्वार में युवाओं में दिखा भारी उत्साह, वोट डालकर खुशी की प्रकट


           कोटद्वार की खुशबू (24) व आंचल (26) ने पहली बार मतदान किया।

  • कोटद्वार में पंचायत चुनाव को लेकर दिखा खासा उत्साह



87 वर्षीय चैता देवी और 76 वर्षीय केशी देवी पहुंची मतदान केंद्र... कसाना वल्ला में डाला अपना कीमती वोट। 

  • 12 बजे तक प्रदेश में 27 प्रतिशत हुआ मतदान
     
  • उत्तराखंड में 11 बजे तक 19 फीसदी हुआ मतदान

    PunjabKesari
     
  • कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया मतदान


     
  • टिहरी में 10 बजे तक 10.66 प्रतिशत हुआ मतदान

पंचायत चुनाव में प्रथम चरण में टिहरी जिले के इन पांच ब्लॉकों में सुबह 10 बजे तक 10.66 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

पांच ब्लॉकों में सुबह 10 बजे तक का मतदान
जौनपुर में 11.89 %
धौलधार में 12.58 %
जाखणीधार में 9.56 %
भिलंगना में 9.81 % 
प्रतापनगर में 10.34 % 

 

  • ​यमुनोत्री के पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने पत्नी संग किया मतदान 


     
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया मतदान




मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में गुरुवार को राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नगला तराई, जिला उधमसिंह नगर में बूथ न0 3 पर लाइन में लगकर मतदान किया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी माताजी श्रीमती बिशना देवी ने भी मतदान किया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने सभी ग्रामीण मतदाताओं से त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उत्साह पूर्वक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य में पंचायतों को मजबूत करने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

उत्तराखंड के सीएम धामी अपने गांव खटीमा पहुंचे है। जहां उन्होंने नगला तराई में अपने मतदान का प्रयोग किया।

  • अल्मोड़ा में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी

    PunjabKesari


    अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण में जिले के छह विकास खंडों भैंसियाछाना, धौलादेवी, लमगड़ा, सोमेश्वर, ताड़ीखेत और चौखुटिया के 649 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है।

    इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के कुल 4128 पदों में से 1956 पदों पर मतदान है। इनमें से ग्राम प्रधान की 580 सीटों पर 1234 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 211 सीटों पर 608 उम्मीदवार और जिला पंचायत सदस्य की 23 सीटों पर 45 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

    मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने 1345 सुरक्षा कर्मियों को जिलेभर में तैनात किया है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिले में 9 इंस्पेक्टर, 62 उपनिरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षक, 161 हेड कांस्टेबल और 191 कांस्टेबल को ड्यूटी पर लगाया गया है। सहयोगी बलों में 350 होमगार्ड, 140 पीआरडी जवान, 126 वन विभाग के कर्मचारी और 300 ग्राम चौकीदारों को भी मतदान ड्यूटी पर लगाया गया है।


श्रीनगर में 95 वर्ष की बुजुर्ग ने डाला वोट



श्रीनगर में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । ख़िरसू ब्लॉक के बलोडी बूथ पर अभी तक 52 वोट पड़ चुके हैं। वहीं, ग्राम सरणा की 95 साल की बुजुर्ग महिला झांपा देवी ने भी वोट डाला। 

  • टिहरी में बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे लोग
     

PunjabKesari

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जनपद टिहरी के विकासखंड जौनपुर, थौलधार, जाखणीधार, भिलंगना एवं प्रतापनगर में प्रथम चरण का मतदान शुरू। सीमांत क्षेत्र भिलंगना ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जखन्याली में सुबह से ही मतदाता गांव की सरकार चुनने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे हैं।

  
अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के 6,000 से अधिक पदों के लिए ​कुल ​17,829 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से पंचायत चुनावों में मतदान करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि पंचायत ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं। धामी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की जागरूकता और सहभागिता पर निर्भर करती है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है।

उन्होंने राज्य के मतदाताओं, विशेषकर युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक वोट राज्य के भविष्य को गढ़ने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!