Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 May, 2025 12:56 PM

देहरादूनः भारतीय सेना ने मंगलवार रात को पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर तबाह किया है। जिसको लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। इसको लेकर भारतीय सेना के रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि जिस तरह से पहलगाम में...
देहरादूनः भारतीय सेना ने मंगलवार रात को पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर तबाह किया है। जिसको लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। इसको लेकर भारतीय सेना के रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि जिस तरह से पहलगाम में आतंकवादियों ने कायराना हमला किया था। उसका जवाब जल्द देना जरूरी था। ये भारतीय सेना के शौर्य का प्रमाण है।
रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया है। भारत ने आतंकवादियों और उनके आकाओं को संदेश दिया है कि अगर आतंकवादी कोई भी कायराना हरकत करते हैं। तो उसका जवाब घर में घुसकर दिया जाएगा। कहा कि लाहौर में जिस तरह से आतंकियों के ठिकाने पर भारतीय सेना ने हमला किया है। वो सीधा एक संदेश है कि भारत पर जो भी नज़र उठाएगा। उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
वहीं, आगे उन्होंने कहा कि फ़िलहाल आतंकियों के ठिकाने को निशाना बनाया गया है, जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान की आर्मी को भी जवाब दिया जाएगा।