उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्त व्यस्त, कई हताहत एवं लापता

Edited By Nitika, Updated: 01 Aug, 2024 11:03 AM

heavy rains in uttarakhand disrupt normal life

उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में सोमवार से हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य में अलग-अलग स्थानों पर कई लोगों के हताहत होने तथा लापता होने की खबर है।

 

देहरादूनः उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में सोमवार से हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य में अलग-अलग स्थानों पर कई लोगों के हताहत होने तथा लापता होने की खबर है। इस दौरान गढ़वाल मंडल में चल रही चारधाम यात्रा का पंजीकरण गुरुवार के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकांश जिलों में स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यानि गुरुवार सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से इस संदर्भ में कहा कि वह स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कल रात हुई भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जन-जीवन प्रभावित होने की सूचना प्राप्त हुई। राहत एवं बचाव टीमों द्वारा रात भर अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं और प्रभावित क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ़) और राज्य आपदा प्रक्रिया मोचन (एसडीआरएफ़) की टीमों को अलटर् मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि रामबाड़ा, भीमबली, जखनियाली तथा अन्य अधिक प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं। प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी बात करके वस्तुस्थिति की जानकारी ले रहा हूँ। स्थानीय प्रशासन को नुक़सान का आकलन कर त्वरित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

धामी ने कहा, 'प्रत्येक प्रदेशवासी और अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, जिसके लिए हमारी पूरी टीम तत्परता के साथ कार्य कर रही है। आप सभी से अनुरोध है कि मौसम और परिस्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।' दूसरी ओर, रात्रि की भारी बारिश में देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र में ऑडर्नेंस फैक्ट्री तथा शराब ठेके के मध्य सड़क किनारे नहर में दो व्यक्ति डूब गए। मौके पर पुलिस टीम को नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसके पास से सुंदर सिंह नाम लिखा हुआ एसबीआई बैंक का एक एटीएम कार्ड मिला है। शेष पहचान संबंधी कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए है। नहर में बहे दूसरे व्यक्ति की तलाश के लिए पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीमो द्वारा सर्च अभियान अभी भी चलाया जा रहा है।

वहीं मौके पर पुलिस टीम को एक स्कूटी संख्या यूके 07 एई 5154 खड़ी हुई मिली है, जो सम्भवत: नहर में बहे व्यक्तियों की हो सकती है। टिहरी जिले के घनसाली में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में एक छोटा होटल ढहने से भानु और नीलम नामक दंपती की मौत हो गई, जबकि गैरसैंण के रोहिड़ा में एक मकान पर मलबा गिरने से एक महिला की मौत हो गई। दूसरी ओर चमोली के बेलचोरी में मकान ढहने से दो लोग लापता हो गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!