Edited By Ramanjot, Updated: 10 Aug, 2025 02:03 PM

पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाशी अभियान चलाया। कई टीमों का गठन किया गया। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों के साथ ही डाग स्क्वायड, फोंरसिंक टीम और ड्रोन कैमरे की मदद भी ली। इस बीच पुलिस को उसी गांव के एक संदिग्ध निखिल जोशी के बारे में जानकारी मिली। पुलिस...
Amit murder case: उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले की पुलिस ने शनिवार को गौलापार का सनसनीखेज अमित हत्याकांड का खुलासा किया है और इस संबंध में एक युवक को गिरफ्तार किया है। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि 04 अगस्त को पश्चिम खेड़ा, गौलापार में खेत बटाई का काम करने वाले बरेली निवासी खूबकरन मौर्य का 10 वर्षीय पुत्र अमित अचानक लापता हो गया था।
पुलिस को गुमराह करता रहा आरोपी
पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाशी अभियान चलाया। कई टीमों का गठन किया गया। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों के साथ ही डाग स्क्वायड, फोंरसिंक टीम और ड्रोन कैमरे की मदद भी ली। इस बीच पुलिस को उसी गांव के एक संदिग्ध निखिल जोशी के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। पुलिस संदिग्ध से लगातार पूछताछ करती रही लेकिन आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा। वह अपने को मानसिक रोगी घोषित करने की कोशिश करने लगा और इस प्रकरण को तंत्र-मंत्र से जोड़ने की भी असफल कोशिश की। पुलिस ने आरोपी की जांच के लिए मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. युवराज पंत की मदद ली।
घटना में प्रयुक्त हथियार नहीं मिला
डा. पंत की ओर से अपनी रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी मानसिक रोगी नहीं है और वह पुलिस को चकमा देने के लिए ऐसी हरकत कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने पूरे प्रकरण से पर्दा उठा दिया। मीणा ने आगे बताया कि प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी नाबालिग को गलत हरकत के उद्देश्य से अपने साथ ले गया था। जब नाबालिग ने उसका विरोध किया तो उसने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए टुकड़े किए लेकिन इस बीच मामला पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि अभी इस घटनाक्रम में आरोपी के परिवार के किसी अन्य सदस्य के हाथ होने के तथ्य नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं हुआ है जिससे उसने शव के टुकड़े किए।
मीणा ने कहा पुलिस जल्द ही आरोपी को रिमांड पर लेगी और हथियार भी बरामद करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी के बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी अन्य घटनाओं की जानकारी नहीं मिली है लेकिन कहा कि आरोपी बच्चों के बारे में जानकारी रखता था।