Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Dec, 2025 08:48 AM

हरिद्वारः उत्तराखंड में बहादराबाद क्षेत्र के नहर पटरी मार्ग पर शनिवार देर रात हुई दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। शादी समारोह में जा रहे भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत्त सैनिक भगवान सिंह (62) की एक युवक ने लिफ्ट लेने के बाद...
हरिद्वारः उत्तराखंड में बहादराबाद क्षेत्र के नहर पटरी मार्ग पर शनिवार देर रात हुई दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। शादी समारोह में जा रहे भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत्त सैनिक भगवान सिंह (62) की एक युवक ने लिफ्ट लेने के बाद नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया।
कनखल के जमालपुर कला निवासी भगवान सिंह वर्ष 2013 में एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हुए थे। शनिवार देर रात वह अपने बेटे यशपाल के साथ रोशनाबाद में आयोजित एक विवाह समारोह के लिए कार से निकले थे। जटवाड़ा पुल के पास एक अज्ञात युवक ने लिफ्ट मांगी, जिस पर पिता-पुत्र ने उसे साथ बैठा लिया। कुछ दूर पहुंचते ही आरोपी युवक ने अचानक पिस्टल निकालकर भगवान सिंह की कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगते ही वाहन अनियंत्रित हो गया और घायल भगवान सिंह सीट पर गिर पड़े। आरोपी मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल भगवान सिंह को अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रविवार को पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बहादराबाद थाना पुलिस घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की पहचान के लिए कई टीमों को रवाना किया गया है और उसकी जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। घटना से स्थानीय लोगों में रोष और भय का माहौल है। वहीं, सेवानिवृत्त सैनिक के परिवार में शोक पसरा हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़कर घटना का कारण उजागर किया जाएगा।