Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Apr, 2025 03:08 PM

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जनपद पुलिस ने ‘उत्तराखंड सरकार' लिखे एक टैक्सी नंबर वाहन में बैठे युवक द्वारा एक शस्त्र लहराने के वायरल वीडियो पर रविवार को कार्रवाई की। पुलिस ने वाहन सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनसे नकली टॉय गन बरामद हुई...
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जनपद पुलिस ने ‘उत्तराखंड सरकार' लिखे एक टैक्सी नंबर वाहन में बैठे युवक द्वारा एक शस्त्र लहराने के वायरल वीडियो पर रविवार को कार्रवाई की। पुलिस ने वाहन सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनसे नकली टॉय गन बरामद हुई है। वाहन सिंचाई विभाग में अनुबंध है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का उन्होंने खुद संज्ञान लेकर दबंगई दिखाते व्यक्तियों को पकड़ने के निर्देश दिए। जिसपर पुलिस टीम ने अल्प समय में कार्यवाही कर, घटना में शामिल तीनों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ आईएसबीटी, देहरादून के पास से गिरफ्तार के लिया। उन्होंने बताया कि इन अभियुक्तों को धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत पकड़ा गया है। बताया गया कि तीनों अभियुक्त मोहम्मद असलम पुत्र मीर हसन, हरभज वाला, बिलाल हुसैन पुत्र अनवर हुसैन, निवासी हरभज वाला और दानिश पुत्र मोनीश, निवासी मेहुवाला माफी खादर, थाना पटेल नगर, देहरादून निवासी हैं।
वहीं, आगे सिंह ने बताया कि जांच के दौरान अभियुक्त द्वारा वीडियो में प्रदर्शित की जा रही पिस्टल एक टॉय गन निकली। उन्होंने बताया कि वाहन के संबध में जानकारी एकत्रित करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त प्राइवेट वाहन सिंचाई विभाग में अनुबंध है। जिसके संबंध में संबंधित विभाग को भी रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।