Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Nov, 2025 10:40 AM

गोपेश्वरः चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बुधवार शाम मौसम ने करवट ली और बदरीनाथ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात व कुछ स्थानों पर बारिश के कारण ठंडक बढ़ गई। जिससे तापमान माइनस में चला गया है। धाम में हो रही बर्फबारी का तीर्थयात्री व पर्यटक आनंद ले...
गोपेश्वरः चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बुधवार शाम मौसम ने करवट ली और बदरीनाथ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात व कुछ स्थानों पर बारिश के कारण ठंडक बढ़ गई। जिससे तापमान माइनस में चला गया है। धाम में हो रही बर्फबारी का तीर्थयात्री व पर्यटक आनंद ले रहे हैं।
केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड में बर्फबारी हुई। इसके चलते धाम में तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को हल्की बर्फबारी के बाद क्षेत्र कुछ समय के लिए बर्फ की सफेद चादर से ढक गया था। उन्होंने बताया कि अब भी आसपास की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है, जबकि बदरीनाथ में हल्की बूंदाबांदी जारी है।