विजिलेंस ने कानूनगो को 40,000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, इस जिले में हुई कार्रवाई

Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Apr, 2025 03:51 PM

vigilance arrested kanungo red handed while taking bribe

नैनीतालः उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) हल्द्वानी की टीम ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में कानूनगो को 40,000 रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

नैनीतालः उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) हल्द्वानी की टीम ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में कानूनगो को 40,000 रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजिलेंस हल्द्वानी की टीम को हेल्प लाइन नंबर 1064 पर शिकायत मिली कि डीडीहाट तहसील के कानूनगो नारायण सिंह करायत मूल निवासी ग्राम पजीना, पट्टी शहरू, रानीखेत हाल निवासी जेएमके टाइल्स, मोहल्ला खोल्टा, अल्मोड़ा ने शिकायतकर्ता के दो मकान का निर्माण कार्य रोक दिया है तथा कारर्वाई की धमकी दे रहा है। निर्माण कार्य शुरू करने के बदले 40,000 रुपये की घूस की मांग कर रहा है। पुलिस विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की। तथ्य सही पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल मनराल ने उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र की अगुवाई में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया।

टीम ने आरोपी को डीडीहाट तहसील से 40,000 रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। विजिलेंस निदेशक डा. वी. मुरूगेशन की ओर से आम जनता से अपील की गई कि घूस लेना और देना आपराधिक कृत्य है। यदि कोई सरकारी कर्मचारी काम करने के बदले में रिश्वत की मांग करता है तो हेल्पलाइन नंबर 1064 पर विजिलेंस को शिकायत करें। उन्होंने टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!