Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 May, 2025 10:57 AM

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में देर रात भीषण हादसा हुआ। यहां एक वाहन खाई में गिरने से चालक की मौत हुई है। हादसे में चालक का शव ट्रक के नीचे फंस गया था। इस घटना की सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बमुश्किल शव को बाहर निकाला।
टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में देर रात भीषण हादसा हुआ। यहां एक वाहन खाई में गिरने से चालक की मौत हुई है। हादसे में चालक का शव ट्रक के नीचे फंस गया था। इस घटना की सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बमुश्किल शव को बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा थत्यूड मोटर मार्ग पर हुआ है। जहां बंदरकोट से दो किलोमीटर आगे एक डंपर वाहन खाई में गिर गया। इस दौरान चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। रात के अंधेरे में कड़ी मशक्कत के बाद मृतक को खाई से बाहर निकाला गया। हादसे में मृतक की पहचान रितेश पुत्र रघुदास ग्राम बागी जौनसार के रूप में हुई है।