Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Jul, 2025 02:02 PM

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भयानक हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार स्कूटी की चपेट में आने से शिक्षक गहरी खाई में गिरा है। हादसे में शिक्षक कोमा में चला गया है। बताया गया कि अस्पताल में शिक्षक की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों का कहना है कि आज...
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भयानक हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार स्कूटी की चपेट में आने से शिक्षक गहरी खाई में गिरा है। हादसे में शिक्षक कोमा में चला गया है। बताया गया कि अस्पताल में शिक्षक की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों का कहना है कि आज यानी 28 जुलाई को उनकी ड्यूटी चुनाव में लगी हुई थी।
60 फीट गहरी खाई में गिरने से कोमा में शिक्षक
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना क्वेराली बैंड के पास हुई है। जहां बुधवार को स्कूटी सवार युवती ने शिक्षक को टक्कर मारी है। हादसे के दौरान शिक्षक भी स्कूटी पर सवार था। इस दौरान टक्कर इतनी भीषण थी कि शिक्षक 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जबकि स्कूटी सवार युवती मौके पर फरार हो गई। हादसे में शिक्षक गंभीर घायल हो गया। इस घटना की सूचना पर परिजन पुलिस से पहले मौके पर पहुंच गए।
आज यानी 28 जुलाई को चुनाव में लगी थी ड्यूटी
आनन-फानन में घायल को सीएचसी धौलादेवी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें बेस अस्पताल अल्मोड़ा रेफर कर दिया। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें हल्द्वानी और फिर गाजियाबाद रेफर कर दिया गया। परिजनों के मुताबिक हादसे के बाद से शिक्षक कोमा है। उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। घायल शिक्षक की 28 जुलाई को पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिए भी ड्यूटी लगी थी।
स्कूटी चालक युवती के खिलाफ मामला दर्ज
मामले में परिजनों ने 25 जुलाई दन्या थाने में तहरीर दी है। स्कूटी चालक कोमल पांडे निवासी दन्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।