Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Jul, 2025 08:51 AM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से खबर सामने आ रही है। जहां अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक हुड्डा हर की पौड़ी में गंगा नदी में डूब गए थे। इस घटना की सूचना पर पहुंची जल पुलिस ने दीपक हुड्डा को बचा लिया गया। जिससे...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से खबर सामने आ रही है। जहां अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक हुड्डा हर की पौड़ी में गंगा नदी में डूब गए थे। इस घटना की सूचना पर पहुंची जल पुलिस ने दीपक हुड्डा को बचा लिया गया। जिससे बुधवार को यहां एक बड़ा हादसा टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार हुड्डा नहाते समय नदी की तेज धाराओं में बह गए थे। लेकिन, प्रांतीय सशस्त्र पुलिस की 40 वीं बटालियन और उत्तराखंड जल पुलिस के गोताखोर घाट पर शोर सुनकर तुरंत उनके बचाव के लिए आ गए। जल पुलिस के गोताखोर राफ्ट लेकर नदी में कूद पड़े और डूब रहे कबड्डी खिलाड़ी को कुछ ही मिनटों में सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गंगा की तेज धाराओं के बावजूद राहत दल ने साहस और समझदारी दिखाते हुए एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की जान बचाई।
पुलिस ने बताया कि हुड्डा अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार आए थे। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में कप्तानी की है और देश के लिए कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं। उनकी पत्नी स्वीटी बोरा भी एक अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज और अर्जुन पुरस्कार विजेता हैं। उत्तराखंड जल पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान सैकड़ों लोगों को डूबने से बचाया है।