Edited By Harman Kaur, Updated: 05 Mar, 2023 12:26 PM

उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में शनिवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों से लोग काफी डर...
उत्तरकाशी: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में शनिवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों से लोग काफी डर गए। जिसके चलते लोग आधी रात घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों पर चले गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 2.5 दर्ज की गई है। इसका केंद्र जमीन के 5 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप के चलते अभी तक किसी नुकसान की बात सामने नहीं आई है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी जिले में करीब 12 बजकर 40 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। इसके बाद 5 से 10 मिनट के भीतर लगातार भूकंप में 4 झटके महसूस किए गए। लगातार आए भूकंप के झटकों से लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल गए और सुरक्षित स्थान पर चले गए। गनीमत रही की भूकंप के इन झटकों से किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि इससे पहले 13 जनवरी को भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 2.9 मापी गई थी।