Uttarakhand: कांग्रेस विधायक के पार्षद पुत्र ने ही खुद पर हमला करवाया था... पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़, उड़े होश

Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Jan, 2026 10:10 AM

uttarakhand the congress mla s councilor son had himself attacked

रुद्रपुरः उत्तराखंड पुलिस ने कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के पार्षद पुत्र सौरभ राज द्वारा खुद पर हमला करवाने की साजिश रचने का दावा करते हुए इस घटना के सिलसिले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी । हालांकि, मामले के...

रुद्रपुरः उत्तराखंड पुलिस ने कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के पार्षद पुत्र सौरभ राज द्वारा खुद पर हमला करवाने की साजिश रचने का दावा करते हुए इस घटना के सिलसिले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी । हालांकि, मामले के खुलासे की भनक लगने के बाद अस्पताल में भर्ती सौरभ फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। सौरभ उधमपुर जिले में रुद्रपुर नगर निगम में पार्षद है।

ऊधमसिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रुद्रपुर के आवास विकास क्षेत्र में 18 जनवरी की देर शाम हुई घटना के संबंध में वंश कुमार, बादशाह और दीपक सिंह के अलावा सौरभ के साथ हमले की योजना बनाने वाले उसके मित्र इंदर नारंग को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों पर आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है । अठारह जनवरी को दुपहिया वाहन से आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने सौरभ पर कथित तौर पर लाठी -ठंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद कई घंटों तक उन्हें उपचार के लिए आईसीयू में भर्ती रखा गया । कांग्रेस विधायक के पुत्र पर हमला होने के कारण घटना को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ गया था और पुलिस पर हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर भारी दबाव था ।

हालांकि, मिश्रा ने बताया कि बुधवार मध्यरात्रि पुलिस जांच के दौरान सिडकुल रोड पर बिना नंबर प्लेट बाइक से आ रहे तीन हथियारबंद युवकों को पकड़ने के बाद सौरभ पर हुए कथित हमले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार तलाशी के दौरान इन युवकों के पास से दो अवैध तमंचे, एक जिंदा कारतूस और एक नाजायज चाकू बरामद हुआ तथा उन्होंने पूछताछ में बताया कि सौरभ पर किया गया हमला किसी दुश्मनी का नतीजा नहीं बल्कि खुद पार्षद द्वारा रची गई साजिश थी ।

पत्नी के साथ विवाद के चलते सहानुभूति पाने के लिए सौरभ ने अपने दोस्त इंदर से उस पर हमला करवाने को कहा जिसके बाद उसने इसकी योजना बनायी और उन युवकों को उसमें शामिल किया । इस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की करतूत से बहुत आघात पहुंचा है । अपने पुत्र से संबंध-विच्छेद करने की बात कहते हुए बेहड़ ने मीडिया से कहा कि उनका अपना ही सिक्का खोटा निकला ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!