Edited By Harman Kaur, Updated: 13 Mar, 2023 11:08 AM

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित गैरसैंण (Gairsain) में आज सोमवार से बजट सत्र शुरू हो रहा है...
देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित गैरसैंण (Gairsain) में आज सोमवार से बजट सत्र शुरू हो रहा है। जिसके लिए तमाम मंत्री और विधायक गैरसैंण पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी रविवार को गैरसैंण पहुंच गए थे। बता दें कि सत्र में 15 मार्च को वर्ष 2023-24 के लिए 80 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बजट पेश किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से पर्याप्त व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। आज सुबह ग्यारह बजे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह अपना अभिभाषण प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए वह रविवार को ही भराड़ीसैंड पहुंच चुके हैं। अभिभाषण के बाद, अपराह्न 3 बजे विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी उसे पढ़कर सुनाएगी। विभिन्न संगठनों तथा विपक्षी कांग्रेस द्वारा विस घेराव की घोषणा के कारण भराड़ीसैंड से लगभग 4 किलोमीटर पहले दिवाली खाल नामक ग्राम पर प्रदर्शनकारियों को रोकने हेतु कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
13 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगा बजट सत्र
बजट सत्र आज यानी 13 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगा। यह पांचवीं विधानसभा का यह चौथा और इस वर्ष का पहला सत्र है। वहीं, सत्र की शुरूआत से पहले ही कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा परिसर में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने भर्ती घोटाले, महंगाई सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी की। सत्र के दौरान नकलरोधी कानून समेत 10 विधेयक पेश होंगे।