Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Nov, 2025 02:42 PM

ऊधम सिंह नगरः जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में भयानक सड़क हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को टक्कर मारी। इसके बाद करीब 60 फुट तक घसीटता ले गया। घटना में 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हुई है। सूत्रों से पता चला है कि वाहन चालक ने...
ऊधम सिंह नगरः जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में भयानक सड़क हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को टक्कर मारी। इसके बाद करीब 60 फुट तक घसीटता ले गया। घटना में 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हुई है। सूत्रों से पता चला है कि वाहन चालक ने अपने दोनों कानों में ईयरफोन लगा रखे थे। मौके पर लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना प्रतापपुर मोड़ पर बंसल सीड के पास हुई है। जहां एक ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रैक्टर चालक युवक को करीब 60 फुट तक सड़क पर घसीटता ले गया। चीख-पुकार मचने पर चालक ने वाहन रोका। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक ने दोनों कानों में ईयरफोन लगा रखे थे। इसलिए उसे घटना का अहसास तक नहीं हुआ। मौके पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और हंगामा किया।
आनन-फानन में गंभीर घायल को गिरीताल के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, हल्द्वानी ले जाते समय बीच रास्ते ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय राकेश कुमार निवासी प्रतापपुर गांव के रूप में हुई है।
रामनगर रोड स्थित केला मोड़ के पास राकेश कुमार का ढाबा था। यहां वह पिछले 6 सालों से आजीविका कमा रहे थे। राकेश कुमार घर में अकेला कमाने वाला था। वह अपने पीछे पत्नी, दो मासूम बच्चों, माता-पिता को रोते-बिलखते छोड़ गए है। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है।