Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 Jan, 2026 02:41 PM

नैनीतालः जनपद नैनीताल में से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। जहां रामनगर के मालधन गांव निवासी पुलिस के जवान का अचानक निधन हुआ है। इन दिनों उनकी ड्यूटी छत्तीसगढ़ में थी। सोमवार को हेड कांस्टेबल हीरा लाल को अंतिम विदाई दी गई है। मृतक के परिजनों समेत...
नैनीतालः जनपद नैनीताल में से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। जहां रामनगर के मालधन गांव निवासी पुलिस के जवान का अचानक निधन हुआ है। इन दिनों उनकी ड्यूटी छत्तीसगढ़ में थी। सोमवार को हेड कांस्टेबल हीरा लाल को अंतिम विदाई दी गई है। मृतक के परिजनों समेत पूरे गांव में मातम का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल हीरा लाल की छत्तीसगढ़ में हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह रामनगर के मालधन गांव के रहने वाले थे। हीरा लाल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हेड कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक से मौत हुई है। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर गांव में पहुंचाया गया। गांव के ही विश्राम घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई है।