Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Jul, 2025 07:59 AM

देहरादूनः उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय और अंतिम चरण में सोमवार को करीब 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। द्वितीय चरण के लिए राज्य के 10 जनपदों के 40 विकास खंडों की संबंधित ग्राम पंचायतों में स्थापित मतदान...
देहरादूनः उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय और अंतिम चरण में सोमवार को करीब 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। द्वितीय चरण के लिए राज्य के 10 जनपदों के 40 विकास खंडों की संबंधित ग्राम पंचायतों में स्थापित मतदान स्थलों में प्रात: आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई थी।
दूसरे चरण में 65.50 % पुरुष और 74.50 % महिलाओं ने डाला वोट
प्रारंभिक आंकलनों के अनुसार द्वितीय चरण में कुल 70 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। इससे पहले 24 जुलाई को प्रथम चरण में कुल 68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतगणना आगामी 31 जुलाई को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से देर रात मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में कुल 65.50 प्रतिशत पुरुष और 74.50 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला। आयोग ने निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों की उनके समर्पण एवं प्रतिबद्धता की प्रशंसा की है।
आगामी 31 जुलाई को होगी मतगणना
राज्य के दस जनपदों के कुल 40 विकासखंडों में 4709 स्थलों पर मतदाता अपने ग्राम, विकासखंड और जिला पंचायत के सदस्यों और प्रधान का चयन करने के लिए मतदान किया। इस बार कुल 14751 प्रत्याशी मैदान में हैं। अब मतगणना आगामी 31 जुलाई को होगी।