दूसरे चरण में देहरादून जिले में 77.25 फीसदी हुआ मतदान, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्साः Uttarakhand Panchayat Chunav

Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Jul, 2025 08:48 AM

in the second phase 77 25 percent voting took place in dehradun

देहरादूनः उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को देहरादून जिले में दूसरे चरण में करीब 77.25 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस चरण में डोईवाला, रायपुर व सहसपुर विकासखंडों में कुल 77.25 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पहले चरण में...

देहरादूनः उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को देहरादून जिले में दूसरे चरण में करीब 77.25 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस चरण में डोईवाला, रायपुर व सहसपुर विकासखंडों में कुल 77.25 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पहले चरण में देहरादून के विकासखंड चकराता, कालसी और विकास नगर में 78.49 प्रतिशत मतदान हुआ था।

यहां पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं को खासा उत्साह दिखा। सुबह से शाम तक बूथों पर लंबी कतार देखने को मिली। बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला मतदाताओं के साथ ही पहली बार वोट देने पहुंचे युवा मतदाता भी अपना वोट डालने को उत्साहित नजर आए। विकासखंड सहसपुर में 62651 महिला, 65459 पुरुष तथा नौ लिंग अन्य सहित कुल 128119 मतदाता पंजीकृत थे। इनमें से 53110 महिला, 50790 पुरुष चार अन्य लिंग के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

सहसपुर में 81.10 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि विकासखंड रायपुर में 10856 महिला, 11803 पुरुष सहित कुल 22659 मतदाता पंजीकृत थे,इनमें से 9612 महिला, 10009 पुरुष सहित 19621 मतदाताओं ने वोट किया। रायपुर में 86.59 प्रतिशत मतदान हुआ। विकासखंड डोईवाला में 69786 महिला, 72488 पुरुष सहित कुल 142274 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 54576 महिला, 48282 पुरुष सहित 102858 मतदाताओं ने वोट किया। डोईवाला में 72.30 प्रतिशत मतदान हुआ। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!