Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Jul, 2025 08:17 AM

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में महिला मतदान कर्मी के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में महिला मतदान कर्मी के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार महिला कर्मी रानीखेत ब्लॉक के मल्ला डाभर गांव में मतदान अधिकारी के रूप में कार्यरत थी और ताड़ीखेत स्थित अपने घर लौटने के लिए वाहन का इंतज़ार कर रही थी। उसी समय एक के कार चालक ने उसे ताड़ीखेत तक लिफ्ट देने की पेशकश की। आरोप है कि इसी दौरान वाहन चालक ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। साथ ही कार की गति भी बढ़ा दी। इसी दौरान महिला कर्मी ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रही।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि 26 जुलाई को शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 और 115(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। जांच के उपरांत आरोपी कमल सिंह निवासी दुभना,द्योली, रानीखेत के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया।