Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Oct, 2024 11:33 AM
देहरादूनः उत्तराखंड में एसटीएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, पुलिस ने पिथौरागढ़ में करोड़ों की ठगी कर फरार दो सगे भाईयों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। बता दें कि दोनों आरोपी भाइयों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 और 10 हजार का इनाम रखा हुआ था। इसी...
देहरादूनः उत्तराखंड में एसटीएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, पुलिस ने पिथौरागढ़ में करोड़ों की ठगी कर फरार दो सगे भाईयों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। बता दें कि दोनों आरोपी भाइयों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 और 10 हजार का इनाम रखा हुआ था। इसी बीच तीन साल से फरार इन आरोपियों को दिल्ली के पटेल नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी है कि वर्ष 2019 में पिथौरागढ़ क्षेत्र में दोनों आरोपी भाइयों ने लोगों को शेयर मार्केट में पैसा निवेश करके अधिक लाभ कमाने का झांसा दिया था। इसके चलते उन्होंने करीब 40-50 लोगों से 25 से 30 करोड़ रुपए ठग लिए। इतना ही नहीं बल्कि हल्द्वानी में सस्ते दाम में जमीन दिलाने के नाम पर भी करोड़ों रुपये ठगे। इस दौरान जब लोगों ने अपनी रकम वापस मांगी तो दोनों भाई पिथौरागढ़ से फरार हो गए। वहीं, इस घटना का शिकार लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। इसके साथ ही संबंधित आरोपियों के खिलाफ पिथौरागढ़ में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसटीएफ की टीम गठित की गई।
बता दें कि इन आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार प्रयास में जुटी हुई थी। पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों में एक आरोपी जगदीश बोरा पर 25 और दूसरे कमलेश बोरा पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। इस के चलते एसटीएफ ने निरंतर प्रयास और मैन्युअली सूचनाएं इकट्ठा कर दोनों आरोपियों को दिल्ली के पटेल नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।