Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Jan, 2026 03:46 PM

पौड़ीः अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला एक बार फिर पूरे देश में जनआक्रोश का कारण बनता जा रहा है। इस सनसनीखेज मामले में कथित वीआईपी की भूमिका को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। आम लोगों से लेकर सामाजिक संगठनों तक, हर कोई एक सुर में निष्पक्ष जांच और वीआईपी का...
पौड़ीः अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला एक बार फिर पूरे देश में जनआक्रोश का कारण बनता जा रहा है। इस सनसनीखेज मामले में कथित वीआईपी की भूमिका को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। आम लोगों से लेकर सामाजिक संगठनों तक, हर कोई एक सुर में निष्पक्ष जांच और वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने की मांग कर रहा है। इसी कड़ी में अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने 11 जनवरी को उत्तराखंड प्रदेश बंद का आह्वान किया है।
अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस बंद को सफल बनाकर सरकार पर नैतिक दबाव बनाएं, ताकि सच्चाई सामने आ सके। वीरेंद्र भंडारी का कहना है कि यह लड़ाई अब केवल उनके परिवार तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि यह पूरे प्रदेश की बेटियों के सम्मान और न्याय की लड़ाई बन चुकी है।
उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि जब तक हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम उजागर नहीं किया जाता और मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच नहीं होती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। वीरेंद्र भंडारी ने विश्वास जताया कि उत्तराखंड की जनता इस लड़ाई में उनके साथ मजबूती से खड़ी रहेगी और अंकिता को न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी।