Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Jan, 2026 04:26 PM

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र से वन्यजीव संघर्ष की एक बेहद दर्दनाक और हृदयविदारक घटना सामने आई है। साल के आखिरी दिन बुधवार देर रात जब पूरा देश नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटा था, उसी समय सल्ट विकासखंड के खोल्यों-टोटाम...
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र से वन्यजीव संघर्ष की एक बेहद दर्दनाक और हृदयविदारक घटना सामने आई है। साल के आखिरी दिन बुधवार देर रात जब पूरा देश नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटा था, उसी समय सल्ट विकासखंड के खोल्यों-टोटाम गांव में एक महिला पर बाघ ने हमला कर उसे मार डाला। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला देर रात किसी आवश्यक कार्य से अपने घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक महिला पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने और मौके पर पहुंचने से पहले ही बाघ महिला को जंगल की ओर घसीट ले गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल वन विभाग और प्रशासन को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। कुछ दूरी पर जंगल क्षेत्र में महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।
इस घटना ने एक बार फिर पर्वतीय इलाकों में मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते संघर्ष की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में तत्काल बाघ की निगरानी के लिए कैमरा ट्रैप लगाए जाएं, गश्त बढ़ाई जाए और आवश्यकता पड़ने पर बाघ को सुरक्षित तरीके से आबादी से दूर स्थानांतरित किया जाए। साथ ही पीड़ति परिवार को शीघ्र मुआवजा और हरसंभव सहायता प्रदान करने की मांग की गई है।
मामले में प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) दीपक कुमार ने गुरुवार को बताया कि घटना स्थल पर वन विभाग की टीम को तैनात कर दिया गया है। बाघ को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए गए हैं तथा क्षेत्र में कैमरा ट्रैप भी स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे बाघ की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा वन विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। टीम द्वारा नियमित गश्त की जा रही है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।