Uttarakhand News...अलकनंदा नदी में डूबे बिहार के दो युवक, हादसे में दोनों की मौत

Edited By Vandana Khosla, Updated: 27 Feb, 2025 09:03 AM

uttarakhand news  two youths from bihar drowned in alaknanda river

देहरादूनः उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में बुधवार को दो युवक अलकनंदा नदी में डूब गए। दोनों युवक बिहार के मुजफ्फरपुर के निवासी थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद करीब...

देहरादूनः उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में बुधवार को दो युवक अलकनंदा नदी में डूब गए। दोनों युवक बिहार के मुजफ्फरपुर के निवासी थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद करीब तीन बजे हुई इस घटना में दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को तीन युवक चौरास पुल के पास नदी में तैरने के लिए गए थे लेकिन वे डूबने लगे। इनमें से एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया लेकिन दो युवक डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और जिला पुलिस तथा स्थानीय लोगों की सहायता से गहन तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान दो युवकों के शव बरामद हुए। हादसे में मरने वाले दोनों युवक हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र बताए जा रहे है। वहीं जिस युवक को सकुशल बचाया गया है, वह बीफार्मा का छात्र है। जो इस समय अस्पताल में भर्ती है।

वहीं, नदी में डूबे दोनों युवकों की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले आयुष राज (20) और हर्ष राज कौशिक (19) के रूप में हुई। जबकि बचाए गए युवक का नाम दिव्यांशु (21) है जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मऊ का रहने वाला है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।  
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!