Uttarakhand News... CM धामी ने स्वामी दयानंद सरस्वती जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन कर दी श्रद्धांजलि

Edited By Vandana Khosla, Updated: 30 Oct, 2024 11:08 AM

uttarakhand news  cm dhami paid tribute to swami dayanand saraswati

देहरादूनः आज यानी 30 अक्टूबर को भारत के महान चिंतक स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि है। वहीं, देश भर के तमाम केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्रियों ने दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी। इसी बीच उत्तराखंड के...

देहरादूनः आज यानी 30 अक्टूबर को भारत के महान चिंतक स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि है। वहीं, देश भर के तमाम केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्रियों ने दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी महान समाज सुधारक एवं आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उत्तराखंड के सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आपके द्वारा दी गई शिक्षाओं ने भारतीय समाज में नवीन चेतना का संचार किया। ओजस्विता पूर्ण आपके विचार चिरकाल तक समाज का पथ प्रदर्शित करते रहेंगे।" वहीं इस मौके पर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने लिखा,"आध्यात्मिक चेतना के जनक, महान विचारक, दार्शनिक और प्रखर सुधारवादी, आर्य समाज संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। वेदों की महत्वता जन- जन तक पहुंचाने और समाज की कुरीतियों को नष्ट कर आधुनिक राष्ट्र निर्माण में स्वामी दयानंद सरस्वती जी की भूमिका अद्वितीय है।"

बता दें कि स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्म 12 फरवरी 1824 को गुजरात के टंकारा में हुआ था। स्वामी जी का देहांत 30 अक्टूबर 1883 को दीपावली के दिन संध्या के समय हुआ था।  महर्षि दयानंद ने अपने जीवनकाल में तत्कालीन समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों और अन्धविश्वासों की खूब आलोचना की और निर्भय होकर उनको दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने 1875 में आर्य समाज की नींव रखी थी। उनके इन्हीं कामों की वजह से आज भी लोग उन्हें याद करते है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!